भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान पहलवान को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

0

रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश के एक पहलवान को मंच पर थप्पड़ जड़ दिया।

नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप

इसे लेकर प्रतियोगिता के दौरान हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कई खिलाड़ियों ने इसपर जोरदार विरोध जताया। बाद में झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का समापन हो गया।

यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 15 दिसंबर को शुरू हुई थी। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के 800 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान एज वेरिफिकेशन के दौरान उत्तर प्रदेश के एक पहलवान को 15 वर्ष से ऊपर का पाया गया और तकनीकी आधार पर उसे डिबार घोषित कर दिया गया।

प्रतियोगिता की टेक्नीकल टीम के सामने उस पहलवान ने पहले आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन जब उसकी दावेदारी खारिज कर दी गई तो उसने स्टेज पर पहुंचकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बात करने की कोशिश की। वह अपनी बातें रख रहा था।

कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जब उसे तकनीकी टीम ने डिबार कर दिया है तो वह प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता। इसी बहस के दौरान अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने आपा खो दिया और युवा पहलवान को स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर कूब वायरल हो रहा है।

इसपर हंगामा होने लगा तो बृजभूषण सिंह ने कहा कि पहलवान डिस्क्वालिफाई होने के बावजूद बदतमीजी पर उतर आया था। इसी वजह से आवेश में आकर उन्होंने हाथ चलाया। उन्होंने कहा कि हमारे संघ में अनुशासनहीनता की जगह नहीं है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleप्रधानमंत्री कार्यालय में चुनाव आयुक्तों की बैठक से भड़का विपक्ष, केंद्र सरकार पर बोला हमला
Next article‘थाना फोड़ने का कहेंगे तो वह भी फोड़ देंगे, पदाधिकारी जो भी आदेश देंगे वह करेंगे’: BJP नेता के विवादित बयान का वीडियो वायरल