भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन

0

दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन कल हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लैंड हुआ। अब ये ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में लैंड करेगा। ये विमान अपनी पहली कमर्शियल फ्लाइट पर है।

यह विमान 600 टन वजनी है और एक बार में 640 टन सामान ले जा सकता है। इसके अलावा ये विमान 1500 लोगो को एक साथ ले जा सकता है जो किसी भी बड़े विमान की तुलना में कई गुना ज्यादा है। दैनिक जागरण के मुताबिक साथ ही ये प्लेन बिना रिफ्यूलिंग के 18 घंटे तक बिना रुके उड़ान भर सकता है। सात मंज़िला इस विमान में बत्तीस टायर और छह टेर्बोफेन इंजन लगे हैं।

इसके अलावा विमान में 117 टन का इलैक्ट्रिक जेनरेटर भी है। ये विमान एक बार में 4000 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकता है।

Previous articleISIS की महिला रिक्रूटर्स लुभा रही हैं भारतीय युवाओ को
Next articleमालेगाव धमाका: साध्वी प्रज्ञा को क्लीन चिट, NIA ने बदला अपना रुख