आपने बहुत से पत्रकारों के टीवी पर लाइव रिपोर्टिंग करते हुए देखा होगा, कई बार लाइव रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर को कई सारी समस्यों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड में ऑइस पत्रकार के साथ लेकिन इस घटना ने उन्हें पूरी तरह से शर्मिन्दा कर दिया। इतना ही नही सोशल मीडिया पर भी यह एक चर्चा का विषय बन गया।
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के संवाददाता बेन ब्राउन, जो मंगलवार (16 मई) को इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड में अपने सहयोगी नॉरमन स्मिथ का लाइव इंटरव्यू कर रहे थे, और अचानक एक मुस्कुराती हुई महिला कैमरे के फ्रेम में आ गईं, जिन्होंने अंगूठा उठाकर रिपोर्टर को शाबासी दी, और ‘एब्सॉल्यूटली फैन्टास्टिक’ भी कहा लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ, उसने बेन को पूरी तरह शर्मिन्दा कर डाला।
दरअसल, महिला के फ्रेम में आ जाने की वजह से बौखलाए हुए बेन ब्राउन उन्हें दूर हटाने की कोशिश में अनजाने में ऐसी जगह हाथ लगा बैठे, जहां हाथ डालने के बारे में कोई संभ्रांत पुरुष सोचता भी नहीं लेकिन उसके बाद जो हुआ वो देखने लाईक था। महिला कैमरे के फ्रेम से तो दूर चली गईं, लेकिन जाने से पहले बेन को एक ज़ोरदार हाथ जमा गईं।
आप भी देखिए यह वीडियो
https://youtu.be/TLSebr182Og
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल के बाद बेन ब्राउन को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना का ज़िक्र करना पड़ा।
Unfortunate interruption of broadcast in Bradford – just tried to minimise disruption but v tricky live on air – completely unintentional
— Ben Brown (@BenBrownBBC) May 16, 2017
देखिए कुछ और ऐसे ही ट्विटस
Completely unacceptable from #benbrown, he clearly looked and then placed his hand. I would have given him more of a thump than she did ? https://t.co/pY5LHnYP8s
— Ana Feeney (@ana_feeney) May 16, 2017
Unintentional or not, I think an apology is in order.
— Jill Hayward (@frdragonspouse) May 16, 2017
Sorry, were they on private property? Is it against the law to stand in shot of the BBC? If not, he shouldn't have laid hands on anyone
— Phil Bird (@PhilBird19) May 16, 2017
That is very obvious it was unintentional. Why do people want to interupt live broadcasts?!
— LondonLovesBusiness (@LondonLovesBiz) May 16, 2017
They're clearly on a pavement in a public area, no right to move her away. She wasn't being aggressive, just giving a thumbs up to camera.
— Phil Bird (@PhilBird19) May 16, 2017