दिल्ली: मेट्रो रेल के आगे कूदकर महिला ने की आत्महत्या, कुछ देर के लिए ब्लू लाइन सर्विस रही प्रभावित

0

दिल्ली मेट्रो के झंडेवालान स्टेशन पर सोमवार(2 सितंबर) को एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ और मेट्रो पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसकी वजह से कुछ देर के लिए ब्लू लाइन पर सेवा प्रभावित रही।

फाइल फोटो

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 8:30 बजे हुई। महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है उसकी उम्र करीब 40 साल है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन नोएडा/वैशाली की ओर जा रही थी और इसकी वजह से सेवा 10 से 15 मिनट तक प्रभावित हुई। महिला के शव को लेडी हार्डिंग चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रखा गया है। यह रूट द्वारका को नोएडा और वैशाली से जोड़ता है।

बता दें कि, अभी हाल ही में रात करीब 11 बजे टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर एक 27 वर्षीय शख्स ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान नजफगढ़ निवासी राहुल के तौर पर हुई है। साथ ही बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। उन्होंने कहा, “शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू शवगृह भेजा गया है। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच की जा रही है।” ब्लू लाइन मेट्रो दिल्ली के द्वारका को और नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक सिटी और गाजियाबाद में वैशाली से जोड़ती है।

Previous articleVIDEO: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने उड़ाया मिग-21
Next articleउत्तर प्रदेश: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के आरोप में सरकारी इंटमीडिएट कॉलेज के उप प्रधानाचार्य गिरफ्तार