देश भर में तेजी से पांव पसार चुके घातक कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे भारत में कोहराम मचा रखा है। सरकार की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हो रही हैं, संक्रमितों की संख्या और कोरोना के कारण मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना कहर के बीच अस्पताल में ‘लव यू जिंदगी’ गाने पर झूम कर हिम्मत और उत्साह की मिसाल देने वाली 30 वर्षीय महिला का निधन हो गया। महिला का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि, कुछ समय पहले दिल्ली के कोविड इमरजेंसी वार्ड के अंदर से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कोरोना वायरस से पीड़ित 30 वर्षीय एक महिला ने ऑक्सीजन मास्क लगाया हुआ था और वह बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ का टाइटल ट्रैक ‘लव यू जिंदगी’ का गाने पर झूम रही थी। इस गाने पर झूमने वाली महिला अब इस दुनिया में नहीं रही। कोरोना वायरस के कारण उनका निधन हो गया है।
डॉ. मोनिका लांगेह ने 13 मई को ट्वीट करते जानकारी दी कि, “मुझे बहुत खेद है.. हमने बहादुर आत्मा को खो दिया.. ॐ शांति .. कृपया परिवार और बच्चे के लिए यह दुख सहन करने की प्रार्थना करें।” महिला का एक छोटा बच्चा भी था जो उसके ठीक होने का का इंतजार कर रहा था।
I am very sorry..we lost the brave soul..
ॐ शांति .. please pray for the family and the kid to bear this loss???????? https://t.co/dTYAuGFVxk— Dr.Monika Langeh???????? (@drmonika_langeh) May 13, 2021
डॉ. मोनिका लांगेह ने इस वीडियों को ट्विटर पर शेयर किया था। 8 मई को वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “हम पिछले 10 दिनों ने कोविड इमरजेंसी वार्ड में इस महिला की देखरेख कर रहे हैं। वह NIVsupport पर है, रेमेडेसविर, प्लास्मथेरेपी आदि प्राप्त की है। वह एक मजबूत लड़की है जिसमें मजबूत इच्छा शक्ति है। उन्होंने कहा, क्या मैं कोई गाना चला सकती हूं, जिसकी मैंने उन्हें अनुमति दी।”
जहां एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वहीं लोगों को ये जानकार भी दुख हुआ कि अब महिला इस दुनिया में नहीं रही। यूजर्स भी महिला के निधन पर दुख जता रहे हैं। कोविड -19 की दूसरी लहर में कई युवा संक्रमित हो गए हैं। भारत कुछ हफ्तों से 3 लाख से अधिक दैनिक मामलों की रिपोर्ट कर रहा है।