पति से तलाक कि खुशी में इस महिला ने कुछ इस तरीके से मनाया ‘हैप्पी डायवोर्स डे’

0

आपने अपने आस पास बहुत से ऐसे लोग देखे देखे होगे, जिसके तलाक की खबर सुनते ही बहुत बुरा लगता हो। लेकिन क्या आपने किसी ऐसी महिला को देखा है जो अपने तलाक से इतना खुश थी कि उसने केक काटकर अपना हैप्पी डायवोर्स डे बनाया। नही न तो आइए आज हम आपको पाकिस्तान की एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे है जो तलाक से इतना खुश हुई कि उसने अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की।

लाहौर की रहने वाली महम आसिफ ने तलाक की खुशी में एक खास केक काटा और केक पर लिखा था हैप्पी डायवोर्स बता दें कि, इस महिला की फोटो को उसकी एक दोस्त जवेरिया ने शेयर किया।

उसने लिखा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरी दोस्त तलाक के बाद भी खुश है। ख़बरो के अनुसार, जवेरिया ने इस फोटो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया जिसके बाद ये फोटो वायरल हो गई। इस बात कि अभी पुष्टी नही हो पाई है कि आखिर इस महिला का तलाक क्यों हुआ है।

Previous articleTN power struggle echoes in LS; Speaker rejects AIADMK notice
Next articleUP minister sacked for contesting on RLD ticket