महिला पत्रकार ने गुवाहाटी प्रेस क्लब के पास छेड़छाड़ का आरोप लगाया

0

द जर्नलिस्ट्स फोरम असम (जेएफए) ने शुक्रवार (14 फरवरी) को गुवाहाटी प्रेस क्लब के पास एक वरिष्ठ महिला पत्रकार से छेड़छाड़ की घटना पर चिंता व्यक्त की। यह घटना सोमवार शाम की है जब महिला पत्रकार पास के रवीन्द्र भवन में एक समारोह में भाग लेने के बाद क्लब के पास खड़ी अपनी कार की ओर जा रही थी।

Representational image

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जेएफए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कथित तौर पर पास में खड़ी कार के अंदर से युवकों के एक समूह ने उन पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी जिसका महिला पत्रकार ने विरोध किया। वह उनकी तस्वीर लेने वाली थी लेकिन वे वहां भाग निकले।

जेएफए सचिव नव ठाकुरिया ने कहा, “हम वास्तव में हैरान हैं कि गाड़ी के अंदर के लोगों ने एक पत्रकार पर फब्तियां कस उन्हें अपमानित किया। इससे उनकी धृष्टता का पता चलता है कि वे कहीं भी और किसी भी समय महिलाओं को अपमानित करने से नहीं चूकेंगे। शायद उन्हें यह लगता है कि कोई भी उन्हें दंडित नहीं कर सकता है।”

पत्रकार ने कहा कि उसने आरोपियों को माफी मांगने के लिए एक दिन का समय दिया है। ऐसा नहीं होने पर वह पुलिस में शिकायत दर्ज करेंगी।

Previous articleBihar BSSC Inter Level Exam Results: Bihar Staff Selection Commission (BSSC) declares Bihar BSSC Inter Level Exam Results @ bssc.bih.nic.in
Next articleकांग्रेस के जिला स्तरीय पदाधिकारी ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने पदाधिकारी को किया निलंबित