दिल्ली: फ्लैट से मिली महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या करने का शक

0

देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके गुलाबी बाग में शनिवार (30 नवंबर) की सुबह एक महिला की लाश उसके फ्लैट से बरामद हुई  महिला की हत्या की गई है। घटना का जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

प्रतिकात्मक फोटो

पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या जिस क्रूरता से की गई है, मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी हैरत में है। महिला की उम्र करीब 55 साल है। वह फ्लैट में अकेली रहती थी। घटनास्थल पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “महिला एक दुकान चलाती थी। मौके के हालात हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म की ओर भी इशारा कर रहे हैं।”

घटना की जानकारी पुलिस को सुबह करीब नौ बजे तब मिली, जब महिला ने रोज की तरह अपनी दुकान नहीं खोली। पड़ोसियों ने घर के अंदर झांककर देखा तो महिला मृत पड़ी थी। मौके पर फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौजूद हैं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “अभी तक जो कुछ सामने देखने को मिला है, उससे वारदात में किसी परिचित का हाथ लग रहा है। मगर अभी इस बारे में स्पष्ट कह पाना जल्दबाजी हो सकती है।” पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला अर्धनग्न हालत में मिली है, और बदन पर जो थोड़े बहुत कपड़े मिले हैं, वे भी फटे हुए हैं।

Previous articleझारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण की 13 सीटों पर मतदान जारी, पलामू में BJP और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प
Next articleमहाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे सरकार ने विधानसभा में पास किया फ्लोर टेस्ट, 169 विधायकों ने किया समर्थन