मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिसके बाद उस दुकानदार ने एक संस्था को इसकी जानकारी दी तो वे महिला के पास पहुंचे और उसकी मदद की। महिला को तीन हजार रुपए दिए गए, जिससे दो हजार में वह अफने बच्चे के छुड़ा सके और एक हजार में रास्ते में कुछ खा-पी सके।
एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ब्रह्मपुत्र मेल से डिब्रूगढ़ के लिए बैठ दिया गया है जहां से उसे जीआरपी की मदद से दीमापुर भेज दिया जाएगा। उसकी मदद के लिए लोगों ने 3 हजार रुपए और खाने-पीने का सामान और कपड़े भी दिए हैं।