उत्तर प्रदेश के आगरा से मां की ममता की से जुड़ी एक अजीब ख़बर सामने आई है जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।यहां पर दीमापुर की रहने वाली एक महिला को अपने पति के अंतिम संस्कार के लिए अपने सात साल के बेटे को 2 हजार रुपए के लिए गिरवी रखना पड़ा।
photo- पंजाब केसरीमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गिरवी रखे बेटे को वापस लेने के लिए महिला रोजाना 40 रुपए कमाती थी लेकिन बच्चे को छुड़ाने के लिए रकम जमा नहीं कर पा रही थी। आखिर में वह अपने जेठ पप्पू और अन्य लोगों के साथ काम की तलाश में आगरा आ गई लेकिन यहां उसके अपनों ने उसका साथ छोड़ दिया जिसके बाद वह दर-दर भटकने को मजबूर हो गई।
रीता के दो मासूम बच्चे उसके साथ हैं। इतने बड़े शहर में महिला की हालात ये हो गई कि उसे अपने दो मासूम बच्चों को नाली का पानी और कूड़े से खाना निकालकर खिलाना पड़ा। लेकिन अचानक एक दुकानदार की नजर उससे पर पड़ी की वो नाली का पानी पी रही है तो उसने उसके पास जाकर सारी बात पूछी और दुकान से खुद पानी की बोतल खरीद कर उसे दी।