VIDEO: जब महिला ने रंगे हाथ कार में पति को पकड़ा गर्लफ्रेंड के साथ, तो शख्स का हुआ ये हाल

0

इन दिनों सोशल माडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल में जिसमेें दिख रहा है कि एक महिला कार के बोनट में सवार होकर पति को लेकर गुस्से से आग बबूला हो रही है और खूब हंगामा भी काट रही है। तो आइए हम आपको बताते है कि आखिर ये महिला ऐसा कर क्यों रही है, जिसकी सच्चाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

दरअसल ये महिला अपने पति के साथ कार में बैठी किसी दूसरी महिला को देखकर हंगामा काट रही है। बात यही नहीं रुकी क्योंकि वह महिला भले ही कार के बोनट में सवार हो गई हो लेकिन उसके पति ने कार को रोका नहीं। वह सड़क में कार को दौड़ाता रहा।

वह महिला कार में चढ़कर खूब चीख-चिल्ला रही है लेकिन बेचारे पतिदेव को हिम्मत नहीं पड़ी कि वह कार रोक दें। उसे इस बात का भी ख्याल नहीं रहा कि अगर कार चलती रही तो उसकी पत्नी गिर सकती है और उसे काफी चोट आ सकती है।

हालांकि थोड़ी दूर चलने के बाद भीड़ ने कार को रुकवा लिया उसने जैसी ही कार रोकी उसकी पत्नी ने हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे बचा लिया। लेकिन इस पूरी घटना को किसी ने कैमरे पर कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://youtu.be/OlxQb5psx2Q

Previous articleKamaljeet Sehrawat elected South Delhi mayor
Next articleNGT ने यमुना किनारे शौच करने और कचरा फेंकने पर लगाया प्रतिबंध, देगा होगा 5000 का जुर्माना