एक युवती ने बीच सड़क पर सरेआम सरपंच की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव की एक युवती का मामला महेंद्रगढ़ कोर्ट में चल रहा है जिसमें बुधवार की तारीख थी। इस तारीख पर युवती को अपने साथ लेकर सरपंच वीरसिंह खरडिय़ा महेंद्रगढ़ पहुंचे और कोर्ट से वापिस लौटते वक्त एक जगह पर युवती ने उनकी गाड़ी रूकवा ली और वहां पर हंगामा शुरू कर दिया।
युवती ने सरपंच पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया जिसके बाद वहां पर और लोग भी इकट्ठा हो गए और भीड़ में युवती ने सरपंच की चप्पलों से पिटाई कर दी। यह देख तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई और इसी दौरान किसी ने घटना के वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ख़बरों के मुताबिक, इस मामले में युवती ने महेंद्रगढ़ थाने में सरपंच के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए में छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज करवा दिया है। इस मामले में महेंद्रगढ़ पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है।
देखिए वीडियो:
https://youtu.be/x8TJ7xSeXEY