राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी पर महिला ने लगाया शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप

0

रेप के दोषियों के खिलाफ कड़े कानून बनने के बावजूद भी देश में महिलाओं और बच्चों के साथ बढ़ते अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक महिला ने राष्ट्रपति भवन के एक कर्मचारी पर उसके साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

Representational image

पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि पुरुष ने उसके साथ कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाए। उन्होंने बताया कि नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। महिला का आरोप है कि उसे राष्ट्रपति भवन के स्टाफ क्वॉर्टर ले जाया गया और उसका रेप किया गया।

हालांकि, डीसीपी ने उसके दावे को खारिज करते हुए कहा कि आरोपी काली बाड़ी इलाके में रहता था और महिला अक्सर उससे मिलने जाया करती थी। आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपों की पुष्टि कर रही है। (इंपुट: पीटीआई के साथ)

 

Previous articleलोकसभा चुनाव 2019: गया के डुमरिया में बम मिलने के बाद हड़कंप, पेड़ के नीचे कराया जा रहा है मतदान
Next articleलोकसभा चुनाव 2019: आंध्र प्रदेश में कथित तौर पर सैकड़ों EVM काम नहीं करने की वजह से मतदान ठप