इसलिए ‘ऐ दिल है’ मुश्किल की प्रमोशन से दूर हैं ऐश्वर्या राय

0

ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन का काम पूरा हो चुका है। अभी तक इस फिल्म के प्रमोशन का जिम्मा केवल रणबीर कपूर ने ही संभाल रखा है।

पहले बताया जा रहा था कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर हुए बैन की कंट्रोवर्सी के चलते करण जौहर और ऐश्वर्या राय फिल्म के प्रमोशन से दूर हैं और मीडिया से बात करने से बच रहे हैं। लेकिन अब कुछ और बात सामने आई है।

फिल्म मेकर्स चाहते हैं कि दोनों एक्ट्रेसेज साथ मिलकर फिल्म को प्रमोट करें। लेकिन फिलहाल अनुष्का शर्मा इम्तियाज अली की फिल्म द रिंग के लिए शाहरुख खान के साथ शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में ऐश्वर्या का फिल्म अकेले प्रमोट करना गलत मैसेज दे सकता है। क्योंकि फिल्म में ऐश का रोल छोटा है और ज्यादा पार्ट अनुष्का शर्मा का है। इसलिए ऐश फिल्म के प्रमोशन के से दूरी बनाए हुए हैं।

Previous articleपिता की याद में शिल्पा ने लिखा कुछ ऐसा जिसे पढ़कर आप भी हो जाएंगे भावुक
Next articleDespite boycott, ‘Chinese goods’ sale in India hit record high