पश्चिम बंगाल: जेल में बंद सारदा के मालिक ने कई नेताओं पर पैसे लेने का आरोप लगाया, लिखा पत्र

0

पश्चिम बंगाल में सारदा पोंजी घोटाले के मुख्य आरोपी सुदिप्त सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि प्रतिष्ठित राजनीतिक नेताओं समेत कई प्रभावशाली लोगों ने उससे पैसे लिए। अपने पत्र के जरिए सेन ने सीबीआई और राज्य पुलिस से आग्रह किया कि वे उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करें जिसने उससे पैसे लिए हैं।

पश्चिम बंगाल

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिसंबर को लिखे पत्र में सेन ने कहा ” इस सूची में माकपा, भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के कुछ राजनीतिक नेता शामिल हैं। मैं सीबीआई और राज्य पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।” सेन विचाराधीन कैदी है। सेन ने कहा कि उसने पहले भी सीबीआई और राज्य पुलिस को इस बाबत बताया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने सेन के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने पत्र लिखने के समय पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है इसके पीछे कोई घटिया मकसद है।’ वहीं, कांग्रेस ने कहा कि पार्टी को बदनाम करने के लिए ”घटिया राजनीति” की जा रही है।

भाजपा के राज्य नेतृत्व ने भी कहा कि पूरे मामले में गंदी राजनीति हो रही है और सीबीआई सच सामने लाएगी। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Previous articleLIVE UPDATES- “Our MLAs told me they were ashamed to see Amit Shah as Home Minister”: Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot makes stunning allegations on fresh attempts to topple his government
Next articleकैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- जनवरी से लागू हो सकता है नागरिकता संशोधन कानून