West Bengal Board Exams 2021 Cancelled: पश्चिम बंगाल में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द, अधिक जानकारी के लिए wbbse.wb.gov.in को करें फॉलो

0

West Bengal Board Exams 2021 Cancelled: पश्चिम बंगाल में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की। अधिक जानकारी के लिए छात्र wbbse.wb.gov.in को फॉलो कर सकते है।

West Bengal Board Exams 2021

ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय हितधारकों के साथ परामर्श के बाद लिया गया है। बता दें कि, राज्य सरकार ने रविवार को ईमेल के जरिए इस मुद्दे पर जनता की राय मांगी थी।

एचएस और माध्यमिक छात्रों के लिए मूल्यांकन की प्रक्रिया विशेषज्ञों और शिक्षा विभाग के साथ सलाह करने के बाद दो बोर्डों द्वारा तय की जाएगी। सात दिनों के भीतर क्राइटेरिया की घोषणा कर दी जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल कक्षा 10वीं में लगभग 12 लाख छात्रों और कक्षा 12वीं में 8.5 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था।

पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं (माध्यमिक) और कक्षा 12वीं (उच्च माध्यमिक, या एचएस) की परीक्षाएं पहली बार मई में कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दी गई थीं। पश्चिम बंगाल सरकार ने 27 मई को यह भी घोषणा की थी कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए माध्यमिक और एचएस परीक्षा जुलाई और अगस्त में उनके संबंधित स्कूलों से आयोजित की जाएगी। लेकिन अब परीक्षाओं पर अंतिम फैसला लेते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।

Previous articleTrinamool Congress MP responds with ‘uncleji’ jibe after Bengal Governor clarifies charges of impropriety in giving jobs to extended family members
Next articleअलीगढ़: साध्वी प्राची के मस्जिद में हवन करने के ऐलान से मचा हड़कंप, गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात