West Bengal Board Exams 2021: पश्चिम बंगाल में जून में होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, तारीखों का हुआ ऐलान; wbsed.gov.in पर परीक्षाओं से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट

0

West Bengal Board Exams 2021: पश्चिम बंगाल में बोर्ड परीक्षाएं जून में आयोजित की जाएंगी। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं एक जून से शुरू होंगी। वहीं कक्षा 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं 15 जून से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbsed.gov.in को फॉलों कर सकते हैं।

Representational image

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुताबिक उन्होंने तारीखों का ऐलान कर दिया, इससे छात्रों और स्कूलों को कोरोना महामारी के बीच परीक्षा तैयारियों के लिए खासा वक्त भी मिल जाएगा। बता दें कि, परीक्षाएं आम तौर पर प्रत्येक वर्ष फरवरी और मार्च में होती हैं। लेकिन, इस साल कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाएं जून में आयोजित की जा रही है।

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल के सभी स्कूल मार्च से बंद हैं और कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं। छात्रों पर दबाव को कम करने के लिए माध्यमिक और उच्च शिक्षा दोनों के पाठ्यक्रम को पहले ही 30 प्रतिशत से अधिक घटा दिया गया है। राज्य में अगले साल मार्च या अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की भी संभावना है।

बता दें कि, आमतौर पर बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी और मार्च के महीने में ही किया जाता है, फिर चाहे वो परीक्षा कक्षा 10वीं की हो या फिर 12वीं की। इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा अगले साल फरवरी महीने तक करा पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा था कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अगले साल फरवरी के बाद ही कोई विचार किया जाएगा।

Previous articleFormer Lok Sabha MP Harinder Singh Khalsa MP quits BJP to protest against government’s ‘insensitivity’ towards farmers’ suffering
Next article“Not stuck with Fevicol”: Another setback for BJP as Human Beniwal-led Rashtriya Loktantrik Party announces split with NDA over Farm Laws