पश्चिम बंगाल में आज पांचवे चरण के चुनाव के तहत 6 जिले की 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस बार भाजपा पर अपने गढ़ जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग सीट को बचाने की चुनौती होगी। साथ ही उत्तर 24 परगना के 15 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 1.13 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तरी 24 परगना के 16, पूर्ब बर्धमान एवं नादिया के आठ-आठ, जलपाईगुड़ी के सात, दार्जिलिंग के पांच और कलिम्पोंग जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में शनिवार (17 अप्रैल) 15,789 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक मतदान होगा।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव मतदान 2021 LIVE UPDATES: