पश्चिम बंगाल के 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। तृणमूल कांग्रेस ने पहले गोसाबा, दिनहाटा और खरदाह विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की। जबकि शांतिपुर में पार्टी ने बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद जीत दर्ज की। इन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में डाले गए मतों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे शुरू की गई थी।
तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने गोसाबा विधानसभा सीट पर 1,43,051 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। दिनहाटा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उदयन गुहा ने 1,64,089 मतों के अंतर से और खरदाह विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने 93,832 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, शांतिपुर विधानसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार ने 64,675 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
Final #UPDATE | TMC wins all 4 seats in West Bengal by-polls
Wins Dinhata with a margin of 1,64,089 votes, BJP 2nd
Wins Santipur with a margin of 64,675 votes, BJP 2nd
Wins Khardaha with a margin of 93,832 votes, BJP 2nd
Wins Gosaba with a margin of 1,43,051 votes, BJP 2nd pic.twitter.com/X0mBvGF2ou
— ANI (@ANI) November 2, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में संपन्न हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के सभी चार विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि परिणाम से पता चलता है कि बंगाल हमेशा ‘दुष्प्रचार और नफरत की राजनीति’ की जगह विकास और एकता को चुनेगा।
ममता बनर्जी ने ट्विटर करते हुए कहा कि सभी चारों विजयी उम्मीदवारों को मेरी हार्दिक बधाई। यह जीत जनता की जीत है, क्योंकि इससे पता चलता है कि कैसे बंगाल हमेशा दुष्प्रचार और नफरत की राजनीति की बजाय विकास और एकता को चुनेगा। बनर्जी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से हम बंगाल को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करते हैं।
My heartiest congratulations to all the four winning candidates!
This victory is people's victory, as it shows how Bengal will always choose development and unity over propaganda and hate politics. With people's blessings, we promise to continue taking Bengal to greater heights!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 2, 2021