WBJEE 2021 Admit Cards Released: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। WBJEE 2021 की परीक्षा 17 जुलाई को अस्थायी रूप से आयोजित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) का आयोजन राज्य के सरकारी, सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट, विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन (UG) इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फार्मेसी एंड आर्किटेक्चर कोर्सेज में प्रवेश के लिए किया जाता है।
WBJEE 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- सबसे पहले WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद अब होम पेज पर जाकर “West Bengal Joint Entrance Examination (WBJEE) Admit Card” के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन पेज पर एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड/एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन (जैसा कि इमेज में दिया गया हो) दर्ज करें और साइन इन पर क्लिक करें।
- अब आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
- इसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें और भविष्य में आगे की उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
WBJEE राज्य में विश्वविद्यालयों, सरकारी कॉलेजों और स्व-वित्तपोषित संस्थानों में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आम प्रवेश परीक्षा है।