लातूर को दिए पानी के लिए रेलवे ने भेजा 4 करोड़ का बिल

0

सूखे से जूझ रहे लातूर को 6 करोड़ 20 लाख लीटर पानी मुहैया करने के एवज में भारतीय रेलवे ने परिवहन शुल्क के रूप में वहां के जिला कलक्टर पंडुरंग पोल को 4 करोड़ रूपये का बिल भेजा है।

न्यूज़ ऐजन्सी पीटीआई के मुताबिक मध्य रेलवे में महानिदेशक एसके सूद ने बताया, ‘हमने प्रशासन के आग्रह अनुरूप लातूर जिला कलक्टर को जल परिवहन बिल भेजा है।’ सूद ने आगे कहा कि यह जिला प्रशासन पर है कि वह इसे अदा करते हैं या फिर उचित माध्यम से इसे माफ करने का आग्रह करते हैं।

गौरतलब है कि जलदूत के नाम से पानी की पहली ट्रेन पश्चिमी महाराष्ट्र के मिराज से 11 अप्रैल को चली थी और तकरीबन 342 किलोमीटर का सफर तय कर 12 अप्रैल को लातूर पहुंची थी। लातूर के जिला कलक्टर पंडुरंग पोल के मुताबिक प्राप्त बिल को जल विभाग को भेज दिया गया है। वही भारतीय रेलवे द्वारा सूखाग्रस्त लातूर को पानी पहुचाने के एवज में करोड़ो का बिल भेजने पर लातूर से बीजेपी सांसद सुनील गायकवाड़ ने भी सरासर गलत ठहराया है।

Previous articleमालेगाव धमाका: साध्वी प्रज्ञा को क्लीन चिट, NIA ने बदला अपना रुख
Next article53 MPs retire from Rajya Sabha today, Congress’ strength to significantly diminish