बुंदेलखंड में सियासत का आखाडा बनी ‘वाटर एक्सप्रेस’

0

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में रेलवे ने लोगों की प्यास बुझाने के लिए पहल की और 10 वैगन वाली एक ट्रेन 5 लाख लीटर पानी के साथ बुधवार देर शाम रतलाम से झांसी पहुंची, लेकिन इस मामले में एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

Water Express

झांसी रेल मंडल के एडीआरएम विनीत सिंह ने बताया कि ‘पानी एक्‍सप्रेस’झांसी रेलवे स्टेशन  पर पहुंच चुकी है। यहाँ से इसे महोबा जाना है लेकिन जब महोबा डीएम वीरेश्वर सिंह से बात हुई तो उन्‍होंने ट्रेन से पानी मंगाए जाने की जरूरत से इनकार कर दिया।

ट्रेन को लेकर रेलवे और जिला प्रशासन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब तक यह तय नहीं हो पा रहा है कि इस ट्रेन को कहां भेजा जाए।

बुंदेलखंड की इन दिनों पानी की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। स्थानीय लोगो के मुताबिक सबसे बुरी हालत बांदा मंडल के महोबा जिले की है। यहां हालात इतने बदतर हैं कि गांवों में टैंकर द्वारा पहुंचाए जा रहे पानी के लिए मारामारी मच जाती है। इसके बावजूद जिला प्रशासन का पानी लेने से इनकार करना समझ से परे है।

Previous articleSony Music reacts to Janta Ka Reporter story, describes racist talent hunt director impersonator
Next articleKirti Azad questions success rate of Pradhan Mantri Awas Yojana