भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का एक ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को करारा जवाब दिया है। माइकल वॉन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की मजाक उड़ाने की कोशिश की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया, ‘एक्स्ट्रा ऋतिक रोशन के पास है पर करता माइकल वॉन है।’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली और कीवी कप्तान केन विलियमसन की तुलना की है।
Extra ungli Hrithik ke paas hai par karta Michael Vaughan hai ???? #ViratKohli #KaneWilliamson https://t.co/YRnOyPwwNC
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 14, 2021
वसीम जाफर का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर माइकल वॉन ने भी अपनी प्रतिक्रियां दी है। जाफर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए माइकल वॉन ने लिखा, “वसीम, मेरा अंदाजा है कि तुम भी मुझसे सहमत हो।”
I presume you are agreeing with me Wasim !! ???????? https://t.co/vPS2VBB1mf
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 14, 2021
वॉन ने स्पार्क स्पोर्ट से कहा है, ‘यदि केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते। लेकिन विराट कोहली के रहते उन्हें कभी भी ऐसा नहीं कहा जाएगा। क्योंकि वो भारतीय नहीं हैं। आप यह नहीं कह सकते कि विराट महान नहीं हैं क्योंकि आपको सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा। इसलिए लोग कुछ लाइक्स, क्लिक और सब्सक्राइबर पाने के लिए विराट को महान कहते हैं। केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट में उनके समान ही हैं। मेरी नजर में जिस तरह विलियमसन मैदान पर शांत और संयमित होकर खेलते हैं वह वाकई कमाल का है।’
बकौल वॉन ने आगे कहा, ‘केन विलियमसन अधिक सफल रहे हैं। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं न्यूजीलैंड में बोल रहा हूं। मुझे लगता है कि केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट में महान खिलाड़ियों के बराबर हैं। निश्चिततौर पर वह विराट कोहली के बराबर हैं। वह विराट की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि इंस्टाग्राम पर उनके 100 मिलिमयन फॉलोअर्स नहीं हैं और वह विज्ञापनों के जरिए भारी भरकम कमाई नहीं करते हैं।’
गौरतलब है कि, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 जून से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने सामने होंगी। इस मुकाबले पर सबकी नजरें हैं। दोनों टीमें बेहद मजबूत हैं और मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। टीम इंडिया को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। ऐसा पहली बार नहीं है जब वॉन ने कोहली के लिए इस तरह की बात कही हो बल्कि इससे पहले भी वह टीम इंडिया की आलोचना करते रहे हैं।