Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के तहत 16 जिलों की 71 सीटों पर बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में कुल 1066 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला 2 करोड़ 14 लाख 6 हजार 96 मतदाता करेंगे। बिहार में इस बार मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच है। कोरोना महामारी के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों पर पुख्ता इंतजाम हैं। कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के बीच हो रहे चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षित मतदान के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों के तहत एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1600 से घटाकर 1000 कर दी गई है। साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को सेनिटाइज करना, मतदान कर्मियों के लिये मास्क और सुरक्षा सामग्री और थर्मल स्कैनर, हैंड सेनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराना शामिल है।
पहले चरण की 71 सीटों पर आरजेडी के 42, जेडीयू के 35, भाजपा के 29, कांग्रेस के 21, सीपीआई एमएल के 8, हम के 6, वीआईपी का एक, आरएलएसपी के 43, एलजेपी के 42 और बीएसपी से 27 उम्मीदवार चुनावी लड़ रहे हैं। पहले चरण के चुनाव में एलजेपी के 42 प्रत्याशियों में से 35 जेडीयू के खिलाफ खड़े हैं, जिससे मुकाबला रोचक हो गया है। बता दें कि, पहले चरण की इन 71 सीटों में से 25 पर आरजेडी, 23 पर जेडीयू, 13 पर भाजपा, 8 पर कांग्रेस और हम और माले का एक-एक सीट पर पहले से कब्जा है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का हर लाइव अपडेट:
- बिहार विधानसभा चुनाव: नीतीश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार को पार्टी का चुनाव चिह्न ‘कमल’ बना मास्क पहनकर गया में मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डालना भारी पड़ गया है। रिटर्निंग ऑफिर प्रेम कुमार के खिलाफ आदर्श आचार सिंह के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज करेंगे।
Returning Officer to file an FIR against Bihar Minister and BJP leader Prem Kumar for violation of the model code of conduct by wearing a mask with his party's symbol at polling booth. https://t.co/Avxy37SJic
— ANI (@ANI) October 28, 2020
- बिहार विधानस चुनाव के पहले चरण के तहत 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी। दोपहर 1 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान हुआ।
- बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 18.48% मतदान हुए
Voter turnout of 18.48% per cent recorded till 11am in the first phase of #BiharPolls.
Over 2.14 crore voters are today deciding the fate of 1,066 candidates contesting for 71 seats. pic.twitter.com/bYIVSi8Ikr
— ANI (@ANI) October 28, 2020
- बिहार विधानसभा चुनाव: जमुई सीट से BJP प्रत्याशी और शूटर श्रेयसी सिंह ने नया गांव में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
Bihar: BJP candidate from Jamui and Shooter Shreyasi Singh casts her vote at a polling booth in Naya Gaon area of the district. pic.twitter.com/zBe2DQOeio
— ANI (@ANI) October 28, 2020
- बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी, 8 बजे तक 5 फीसदी मतदान
5% voter turnout recorded till 8 am in the first phase of #BiharAssemblyElection2020
— ANI (@ANI) October 28, 2020
- बिहार में पहले चरण के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान जारी। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजदूर के लिए, आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।”
इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए
आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए।बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ।#आज_बदलेगा_बिहार
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2020
- बिहार में विधानसभा पहले चरण के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान जारी। जहानाबाद के मतदान केंद्र संख्या 170 में EVM में तकनीकी खराबी, मतदान में हुई देरी
बिहार: जहानाबाद के मतदान केंद्र संख्या 170 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) में तकनीकी खराबी आने से मतदान में देरी हुई। #BiharElections2020 pic.twitter.com/hBbW9thksF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2020
- पटना के मौर्या होटल में आज सुबह 8.30 बजे महागठबंधन की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी जानकारी
आज सुबह 8.30 बजे महागठबंधन की एक विशेष प्रेसवार्ता होटल मौर्या, पटना में होगी।
आप सब से निवेदन है कि ज़रूर जुड़ें।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 28, 2020
- केंद्रीय मंत्री और BJP नेता गिरिराज सिंह ने लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गिरिराज सिंह ने बताया, “मशीन खराब हो गई थी, इंतजार करना पड़ा लेकिन एक मतदाता के नाते मेरा निश्चय दृढ़ था कि बिना मतदान किए यहां से नहीं जाऊंगा।”
बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गिरिराज सिंह ने बताया, "मशीन खराब हो गई थी, इंतजार करना पड़ा लेकिन एक मतदाता के नाते मेरा निश्चय दृढ़ था कि बिना मतदान किए यहां से नहीं जाऊंगा।" #BiharElections pic.twitter.com/ULO7bRNzVw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2020
- पीएम मोदी ने बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा, “बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!”
बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020