पश्चिम बंगाल और असम में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा एवं कोविड-19 के दिशानिर्देशों के कड़े अनुपालन के बीच वोट डाले जायेंगे। सबसे ज्यादा चर्चा बंगाल की नंदीग्राम सीट की है जहां से ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को 30 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 75 लाख मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। लेकिन, इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं।
वहीं, असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 39 सीटों पर होने जा रहे मतदान में पांच मंत्रियों, (विधानसभा) उपाध्यक्ष और कुछ अहम विपक्षी नेताओं के राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा। इस चरण में 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
विधानसभा चुनाव 2021 LIVE UPDATES:
चुनाव आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक असम में 27.45 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 37.42 फीसदी मतदान हुए हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक असम में 27.45% और पश्चिम बंगाल में 37.42% मतदान हुए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2021
पश्चिम बंगाल के केशपुर के बूथ नंबर 173 पर भाजपा की एक महिला पोलिंग एजेंट की टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से पिटाई की गई है। इसके अलाना स्थानीय भाजपा नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ की गई।
WB: A woman polling agent of BJP at booth no.173 in Keshpur beaten up allegedly by TMC workers today. Local BJP leader Tanmay Ghosh's car vandalised
Free&fair polls not being conducted here as TMC causing violence.Central forces inactive:BJP candidate from Keshpur assembly seat pic.twitter.com/isI84YUEFH
— ANI (@ANI) April 1, 2021
पुलिस ने डेबरा में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में ले लिया है। दूसरे चरण के मतदान के दौरान डेबरा के एक पोलिंग स्टेशन के पास दो गुटों में बवाल हो गया।
पश्चिम बंगाल में डेबरा के एक पोलिंग बूथ में उपद्रव के बाद सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। मतदाताओं ने कहा, पार्टियों ने बाहर से गुंडे बुलवाए हैं। हम स्थानीय लोग हैं, हम क्यों बवाल करेंगे? उम्मीदवार यहां पर लोगों को लाई हैं, वह तनाव पैदा करना चाहती हैं। डेबरा में बीजेपी की भारती घोष और टीएमसी के हुमायूं कबीर के मुकाबला है।
West Bengal: Police detain Mohan Singh, BJP's Mandal President of Debra
A ruckus erupted near a polling booth in the Debra assembly constituency today as polling is underway in the second phase of assembly elections
— ANI (@ANI) April 1, 2021
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से अभिनेता और भाजपा उम्मीदवार हिरण चटर्जी ने कहा, “यहां के लोग विकास चाहते हैं। हमें यहां एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और एक महिला कॉलेज की जरूरत है। आज बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने के लिए निकले हैं।”
West Bengal | The people here want development. We need a super speciality hospital and a women's college here. A large number of people have come out to cast their vote today: Hiron Chatterjee, actor and BJP candidate from Kharagpur Sadar assembly constituency, pic.twitter.com/qg2Vc2fOkB
— ANI (@ANI) April 1, 2021
पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने कहा, “भाजपा और विकास की जीत होगी। पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। ममता बनर्जी की सरकार ने बेरोजगारी दी, इसके खिलाफ मतदान हो रहे हैं। 80 से 85 फीसदी मतदान होने चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए।”
I appeal to people to come out in large numbers to cast their vote as the whole country is looking at Nandigram. People are waiting to see if development or politics of appeasement will win here: Bharatiya Janata Party's Nandigram candidate, Suvendu Adhikari #WestBengalElections pic.twitter.com/rc6paGKSln
— ANI (@ANI) April 1, 2021
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के दादपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने बीती रात एक टीएमसी कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। एसपी वेस्ट मिदनापुर ने कहा, “हत्या के सिलसिले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”
West Bengal: Unidentified miscreants killed a TMC worker with a sharp weapon last night, at Dadpur village in West Midnapore district. SP West Midnapore says, "Eight people arrested in connection with the murder." pic.twitter.com/4pbQRCTa6s
— ANI (@ANI) April 1, 2021
ईवीएम में खराबी की वजह से असम के निर्तामोई बालिका विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 146 पर सिलचर वोटिंग अस्थाई रूप से रोक दी गई है।
Silchar: Voting temporarily stopped at polling station number 146 at Nirtamoyee Balika Vidyalaya, due to EVM malfunction#AssamAssemblyPolls
— ANI (@ANI) April 1, 2021
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए मतदान के बीच पीएम मोदी ने लोगों से ट्वीट करके अपील की है रेकॉर्ड नंबर में मतदान करें।
Urging the people of West Bengal in whose seats there is polling taking place today to vote in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2021