पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: छठे चरण में 43 सीटों पर मतदान जारी, कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जा रहे हैं वोट

0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण के चुनाव में गरुवार को 43 विधानसभा सीटों के लिए मतदान गुरुवार सुबह से जारी है, कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। 43 सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच लोगों में कोरोना महामारी की भी दहशत है। एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1071 कंपनियां लगाई गई हैं। इस चरण में सबकी नजर मतुआ समुदाय पर है, जो नॉर्थ 24 परगना की 17 और नदिया की 9 सीटों पर खेल बनाने और बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं।

वोटिंग शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने मतदान करने की अपील की है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने छठे चरण के मतदान के लिए लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अनुरोध किया है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव Live Update:

  • भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापारा के कांचरापाड़ा नगर पॉलिटेक्निक हाई स्कूल में बूथ संख्या 141 पर राज्य विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अपना वोट डाला।

  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”पश्चिम बंगाल के लोग नई विधानसभा के लिए मतदान कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के लोग नई विधानसभा का चुनाव करने के लिए मतदान कर रहे हैं। आज छठे चरण में आज जिन-जिन सीटों पर मतदान हो रहे हैं, उन इलाके के लोगों से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें।”

  • केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ”मैं बंगाल के छठे चरण के सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए निडरता से मतदान करें। आपका एक वोट बंगाल के गरीबों व वंचितों को उनका अधिकार देने और प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाने का आधारस्तंभ है।”

Previous articleFans question Indian Idol judge Neha Kakkar’s mysterious absence from Jaya Prada special episode even before lockdown forces Sony TV singing reality show to go off air
Next articleकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अशोक कुमार वालिया का कोरोना वायरस से निधन, सीताराम येचुरी के बेटे की भी हुई मौत