छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार (24 अप्रैल) को नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद हो गए। ये हमला तब हुआ था जब जवान सुबह 8:30 बजे गश्त करने निकले थे। उन पर घात लगाकर करीब 300 नक्सलिओं ने हमला किया था।
इससे पहले सुकमा के भेजी गांव में 12 मार्च को ही नक्सलिओं के एक हमले में करीब 12 जवानों की मौत हो गई थी। जवान जैसी ही गश्त करने के लिए निकले नक्सलिओं ने आईडी ब्लास्ट किया और उसके बाद गोलियां बरसाना शुरू कर दिया था। ये जवान सीआरपीफ की 219 बटालियन के थे।