इंफोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल सिक्का ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विशाल सिक्का के इस्तीफे की खबर आते ही भारतीय शेयर बाजार पर कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
फाइल फोटोमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने शुक्रवार(18 अगस्त) को बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने विशाल सिक्का का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। विशाल सिक्का की जगह पर यूबी प्रवीण राव को कंपनी के अंतरिम एमडी और सीईओ के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है। इंफोसिस ने विशाल सिक्का को 1 अगस्त 2014 को सीईओ बनाया था।
BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) को लिखे पत्र में कंपनी के सेक्रेटरी एजीएस मणीकांत ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि इस्तीफा 18 अगस्त को हुई बोर्ड मीटिंग में स्वीकार कर लिया गया। इंफोसिस के बोर्ड ने विशाल सिक्का को एक्जीक्युटिव वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है।
विशाल सिक्का ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, ‘आगे बढ़ रहा हूं…’ इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने अपने निजी ब्लॉग का लिंक भी दिया है, जहां उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे अपने खत की प्रति प्रकाशित की है।
Moving on…https://t.co/U3CJrtdz5c
— Vishal Sikka (@vsikka) August 18, 2017