शाहरुख खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘जीरो’ शुक्रवार (21 दिसंबर) को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में शाहरुख खान ने एक बौने का रोल किया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म ‘जीरो’ देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए मूवी और अनुष्का की ऐक्टिंग की तारीफ की। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने विराट कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

विराट कोहली ने फिल्म ‘जीरो’ देखने के बाद ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने फिल्म जीरो देखी और मुझे यह बेहद पसंद आई, मैंने बहुत इंजॉय किया। सभी ने अपनी भूमिकाएं बहुत ही अच्छे तरीके से निभाईं। अनुष्का शर्मा की परफॉर्मेंस मुझे बेहतरीन लगी क्योंकि उनका किरदार बहुत ही चैलेंजिंग था। उन्होंने जिस तरह उसे निभाया वह शानदार था।’
विराट अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। इस ट्वीट पर फिल्म ‘जीरो’ को ज्यादातर दर्शकों से नेगेटिव कॉमेंट मिले हैं। कई यूजर्स ने कहा कि फिल्म जीरो पूरी तरह जीरो है। हमारा पैसा बर्बाद हो गया।
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के अभिनय से सजी ‘जीरो’ आनंद एल.राय द्वारा निर्देशित थी। इसमें आर.माधवन और अभय देओल समेत कई दिग्गज कलाकार अतिथि भूमिकाओं में हैं।
Saw @Zero21Dec and loved the entertainment it brought. I enjoyed myself. Everyone played their parts well. Loved @AnushkaSharma performance because I felt it was a very challenging role and she was outstanding. ??
— Virat Kohli (@imVkohli) December 23, 2018
एक यूजर ने लिखा, “मजबूरी! समझ आती है भाई। घर मैं तूफ़ान आए उससे अच्छा भाई, कर ले तारीफ़, हम रीट्वीट कर देंगे। पर देखने को ना बोलना बस। एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई बीबी का डर”। एक यूजर ने फिल्म को फ्लॉप बताते हुए विराट के ट्वीट पर कॉमेंट किया, ‘फिल्म जीरो पूरी तरह जीरो है। हमारा पैसा बर्बाद हो गया। अपने मुंह मिया मिट्ठू।’ बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स विराट के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Apko to pasand ayegi hi. Lugai jo h film m. Bhale full chutiyapa bhara hua ho film.??
— Mahesh Aswani (@MaheshAswani10) December 23, 2018
Tareef Ni karega to pitega ghar pe. ??
— Abhay (@iabhay01) December 23, 2018
मजबूरी!
समझ आती है भाई| घर मैं तूफ़ान आए उससे अच्छा भाई,
कर ले तारीफ़,हम रीट्वीट कर देंगे |
पर देखने को ना बोलना बस |— Atul (@not_another_ad) December 23, 2018
jo biwi se kare pyaar ,woh uski movie ko kaise kahe bekaar !!
— Darshit shah (@darshit_85) December 23, 2018
Maine aaj tak apni bibi ke khane ke bare me khuchh ulta sulta kahne ki himmat nahi ki..mein aapki situation samaj shakata hun!!
— Devayat V Gagiya (@DevayatGagiya) December 23, 2018
Ye tweet anuska ne Kiya hai…Virat k aacount se…??
— RoMi (@Ooorebaba) December 24, 2018
Ha Ha … Biggest joke of the year 2018
— MAYANK SINGHAL (@madysinghal) December 23, 2018
Zero is just zero…wastad our money..waah apne muh miya miththu
— Neelam Singh Somvanshi (@neelams1231) December 23, 2018
— Bathish Kedakkar (@BathishK) December 24, 2018
Film kesi bhi ho wife ki hai toh pasand toh aaigi hi
— Kartik (@iamkP786) December 23, 2018
बीवी का डर ???
— Raymal Rao (@RaoRaymal) December 23, 2018