भारत के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने अपनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हिट में 2 करोड़ कम लिया है ताकि उनकि टीम उन्हें आईपीएल में बनाए रखने में सक्षम हो । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोहली को रिटेन करने के लिए 15 करोड़ रूपये दिए हैं जबकि पिछले साल उन्हें 17 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया गया था।
(Photo: PTI)स्टार स्पोर्ट से बात करते हुए, पटेल ने कहा कि कोहली ने ‘टीम के बड़े हित में वेतन में कटौती की।’ “हम सभी जानते हैं कि विराट कोहली कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। यह उनकी ओर से सही निर्णय है, ” पटेल ने कहा।
आरसीबी ने रु. ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ और मोहम्मद सिराज 7 करोड़ देकर रिटेन करने का फैसला किया।
बक़्क़ी खिलाडियों को रिटेन न करने के लिए RCB ने उनसे माफ़ी मांगी है और कहा है टीम का दरवाज़ा उनके लिए हमेशा खुला रहेगा।
आईपीएल की सैलरी कैप के तहत आरसीबी कोहली को 15 करोड़ से ज्यादा का भुगतान नहीं कर सकती थी।
क्रिकट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक, कोहली ने कहा, ‘जब मुझसे संपर्क किया गया तो मेरे मन में कोई दूसरा विचार नहीं आया। मेरा मानना है कि टीम के लिए बेहतरीन समय आना बाक़ी है। मुझे इस बात का अच्छा अहसास है कि अगले सीज़न और उसके बाद क्या होने वाला है। बतौर एक RCBian हम टीम के प्रति जितने भी आभारी हों वो काम है। मैं हमेशा की तरह आरसीबी के साथ अपने दिल और आत्मा के साथ खड़ा रहूंगा।”
कोहली ने IPL के पिछले संस्करण के बाद RCB की कप्तानी की भूमिका से हटने की घोषणा की थी। हफ्तों बाद, उन्होंने भारत की T20 टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ने की भी घोषणा कर की थी। बाद में रोहित शर्मा को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया। कोहली, हालांकि, एकदिवसीय और टेस्ट दोनों प्रतियोगिताओं में भारत का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।