साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। उन्हें आईसीसी द्वारा 2017 की वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी सहित कई पुरस्कार के लिए चुना गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को 2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कप्तान का खिताब दिया गया है।
file photo: APन्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के लिए सर गारफील्ड सोबर्स की ट्रॉफी उनके नाम की गई है। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली को सम्मानित किया गया है। इससे पहले, 2016 में रविचंद्रन अश्विन ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
कोहली ने 21 सितम्बर, 2016 से 2017 के अंत तक क्वालीफिकेशन चरण के दौरान 2,203 टेस्ट रन बनाए, जिसमें आठ शतक शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में 1,818 और टी-20 में 299 रन बनाए। उनके अच्छे प्रदर्शन से भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिग में पहले स्थान पर है।
At the age of 29, he has already scored 32 ODI centuries and has his hero Sachin Tendulkar’s all-time record of 49 well and truly in his sights. It is surely just a matter of time before he surpasses the Little Master, particularly if he keeps churning out runs as he did in 2017. pic.twitter.com/GAfGQY8wbd
— ICC (@ICC) January 18, 2018
भारतीय कप्तान कोहली को वनडे के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला है। इस पुरस्कार को पाकर खुश कोहली ने कहा कि, “आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतना और आईसीसी में वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की उपलब्धि हासिल करना काफी मायने रखता है।”
ICC Sir Garfield Sobers Trophy
??? Virat KohliWith India flying high at the top of the rankings, @imVkohli scored 2203 Test runs at 77.80 (eight ?s), 1818 ODI runs at 82.63 (seven ?s), and 299 T20I runs at a strike rate of 153.
More ➡️ https://t.co/6ITiEAJEVn#ICCAwards pic.twitter.com/D9qOFCodIk
— ICC (@ICC) January 18, 2018
कोहली ने कहा कि, “मैंने वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार 2012 में जीता था, लेकिन सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी पाने का सौभाग्य पहली बार हासिल हुआ है। मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है।” इसके अलावा, कोहली को आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी चुना गया है।
आईसीसी ‘टेस्ट टीम ऑफ द ईयर’: विराट कोहली (कप्तान), डीन एल्गर, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, चेतेश्वर पुजारा, बेन स्टोक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मिशेल स्टॉर्क, कगीसो रबादा और जेम्स एंडरसन।
ICC Men's Test Team of the Year
??@deanelgar
??@davidwarner31
??@imVkohli C
??@stevesmith49
??@cheteshwar1
???????@benstokes38
??@QuinnydeKock69
??@ashwinravi99
??@mstarc56
??@KagisoRabada25
???????@jimmy9➡️ https://t.co/rn34pzsCyD#ICCAwards pic.twitter.com/lTjC2rDNDj
— ICC (@ICC) January 18, 2018
आईसीसी ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, बाबर आजम, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, ट्रेंट बाउल्ट, हसन अली, राशिद खान और जसप्रीत बुमराह।
ICC Men's ODI Team of the Year
??@davidwarner31
??@ImRo45
??@imVkohli C
??@babarazam258
??@ABdeVilliers17
??@QuinnydeKock69
???????@benstokes38
??@trent_boult
??@RealHa55an
??@rashidkhan_19
??@Jaspritbumrah93➡️ https://t.co/3ps2ay8T4J#ICCAwards pic.twitter.com/I855WfVUqR
— ICC (@ICC) January 18, 2018