टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 से बाहर होने के बाद भावुक हुए विराट कोहली, लिखा इमोशनल मैसेज

0

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में नामीबिया पर जीत के साथ ही भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है। भारत की क्रिकेट टीम इस साल के टी-20 विश्व कप से बाहर हो गई है। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी निराश दिखे। विराट कोहली ने ट्विटर पर एक मैसेज लिखकर लोगों को धन्यवाद दिया।

प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। नामीबिया के खिलाफ मुकाबला भारतीय टी20 कप्‍तान के रूप में विराट कोहली का आखिरी मैच था। बता दें कि, विश्व कप से पहले ही विराट कोहली ने घोषणा कर दी थी कि वे विश्व कप के बाद टी-20 में कप्तानी छोड़ देंगे। टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ कोहली ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनली मैसेज लिखा।

कोहली ने देर रात अपने ट्विटर पर लिखा, “हम सब एक साथ मिलकर अपना लक्ष्य हासिल करते हैं। दुर्भाग्य से हम इस बार चूक गए। एक टीम के रूप में हमसे ज़्यादा कोई और निराश नहीं हो सकता। आप सभी का समर्थन ज़बरदस्त रहा और हम इसके लिए आपके आभारी हैं। हम मज़बूती से वापसी करने की कोशिश करेंगे और आगे अपना बेहतर प्रदर्शन देंगे। जय हिंद।”

बता दें कि, विश्व कप में भारत के सेमी फाइनल में न पहुँच पाने के कारण विराट कोहली को भी सोसल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Previous articleकैराना को लेकर ट्विटर पर पत्रकार से उलझ गए पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमन चोपड़ा से बोले- “अगर तुम्हारी आत्मा जीवित है और तुम्हारे अंदर जमीर जिंदा है तो अमित शाह और मोदी से कड़े सवाल पूछो इस मुद्दे पर”
Next article“आ रहा हूं मैं”: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आरोपों के बाद नवाब मलिक का ट्वीट