युवराज सिंह की शादी में साथ-साथ पहुंचे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, शादी में झूमकर किया डांस

0

क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच की शुक्रवार को गोवा में हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी हो गई इसके बाद दोनों ने चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाज के अनुसार शादी की।

इस शादी में भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी पहुंचे। दोनों गोवा एयरपोर्ट से साथ ही आए थे।

ब्रेकअप की खबरों के बाद दोनों को लगातार साथ देखा गया  दोनों ही एक जेसे रंग के कपड़े पहने नज़र आए। विराट कोहली और अनुष्का दोनों ने ही ब्लैक कलर के कपड़े पहने थे।

अनुष्का ने ब्लैक लहंगा पहना था। वहीं विराट कोहली शेरवानी में सजे-धजे नजर आए। इस पार्टी में दोनों ने जमकर डांस किया । दोनों काफी खुश लग रहे थे।

Previous articleIndia keen to invest in energy sector in Qatar: PM Modi
Next articleGoa Congress claims drawing huge public support during ‘padyatra’