विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने की कोरोना संकट में मदद के लिए क्राउड फंडिंग की शुरुआत, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- “इन चीयरलीडर्स पर भरोसा न करें”

0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। आईपीएल के निलंबन के तुरंत बाद महामारी से निपटने के लिए दोनों ने भारत में कोविड रिलीफ के लिए फंडरेजर शुरू किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना से जंग जीतने में आगे आएं। अपने इस वीडियो को लेकर दोनों स्टार्स सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

विराट कोहली

अपना वीडियो शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा, “अनुष्का और मैंने कोविड -19 राहत के लिए धन जुटाने के लिए एक अभियान शुरू किया है, और हम आपके समर्थन के लिए आभारी होंगे। आइए हम सब साथ आएं और हमारे समर्थन की जरूरत वाले लोगों की मदद करें। मैं आप सभी से हमारे आंदोलन में शामिल होने का आग्रह करता हूं।”

वहीं, अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा, हमारी देश कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ रहा है और हमारा हेल्थकेयर सिस्टम बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। लोगों को तड़पते देखकर मेरा दिल टूटा जा रहा है। इसलिए विराट और मैंने Ketto के साथ एक कैंपेन #InThisTogether शुरू किया है। इसके जरिये कोविड-19 में राहत के लिए चंदा जुटाया जाएगा। हम सब इस मुसीबत से जीतेंगे। प्लीज भारत और भारतीयों को सपोर्ट करने के लिए आगे आइए। आपका योगदान इस बुरे वक्त में लोगों को बचाने के काम आएगा। इसके लिए मेरे बायो में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। मास्क लगाएं, घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

 

वीडियो में अनुष्का और विराट ने कहा कि भारत इस समय बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी देश की स्थिति देखकर दुख होता है लेकिन वे उन सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं जो कोरोना पीड़ितों की मदद में दिन-रात लगे हुए हैं। इसके लिए अनुष्का और विराट ने केटो के साथ एक फंड रेजर शुरू किया है जिसके फंड्स कोरोना पीड़तों की मदद के लिए जाएंगे। अनुष्का और विराट ने लोगों से अपनी क्षमता के मुताबिक इसमें डोनेट करने की अपील की है।

अपने इस वीडियो को लेकर दोनों स्टार्स सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे है कि, इन पर भरोसा मत करो। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “पंगु और छिछले सेलेब्स। सारा पैसा pm केयर में लुटा देते हैं जानकर भी की ₹1 जनता को मदद नहीं मिली और यह आरटीआई के दायरे में भी नहीं है मगर जब जनता की मदद करने की बात आई तो दान मांग रहे फटीचर लोग”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस वक्त मदद करने का है जिस देश से आप इतना नाम पैसा कमाए हो उस देश को आप अपने account से मदद ना कर के चंदा जुटा रहे हो वाह जी वाह।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आईपीएल की कमाई कहां गई साहब?? आईपीएल चलता रहता तो कोरोना की याद नहीं आती। क्यों सही कहा ना??”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “IPL Cancel हुआ, तब शायद आपको याद आया कि अरे भाई, कोरोना भी है। कोरोना को लेकर पिछले 20 घंटे में सिर्फ 2 ट्वीट। चलिये अच्छा है, याद तो आई। वैसे अपेक्षा कुछ ज़्यादा थी आपसे।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleराहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- “जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली ना जाए”
Next articleदिल्ली: 30 हजार में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाला अस्पताल कर्मी गिरफ्तार