टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने पूरे किए 5000 रन, बनाया सबसे तेज 16000 रन बनाने का रिकार्ड

0

बेहतरीन फार्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली शनिवार (2 दिसंबर) को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन के आंकडे को पार करने में सफल रहे। पहली पारी में श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल पर चौके के साथ 25 रन के आंकडे को पार करते ही कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने अपनी 105वीं पारी में यह कारनामा किया।

Photo: @BCCI

भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 5000 टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 95 पारियों में इस आंकडे को छुआ है। भारत के लिए कोहली से कम पारियों में 5000 टेस्ट रन गावस्कर के अलावा वीरेंद्र सहवाग (99) और सचिन तेंदुलकर (103) ने बनाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने का रिकार्ड आस्टेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डान ब्रेडमैन के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 56 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई बल्लेबाज 90 पारियों में भी 5000 रन नहीं बना पाया है। इस मैच से पहले कोहली के नाम 62 टेस्ट में 51.82 की औसत से 4975 रन दर्ज थे।

इससे पहले श्रीलंका के आफ स्पिनर दिलरूवान परेरा भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (23) को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट हासिल करने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बने। परेरा ने अपने 25वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करते हुए महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (27 मैच) का रिकार्ड तोडा। वह 100 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले छठे श्रीलंकाई गेंदबाज हैं।

इसके अलावा इस पारी में 39 रन बनाते ही विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16000 रन पूरे कर लिये। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 16000 रन पूरे करने के मामले में विराट सबसे तेज साबित हुए। उन्होंने 350 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का 363 पारियों का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। सचिन ने 16000 अंतरराष्ट्रीय रनों के लिये 376 पारियां खेली थीं।

Previous articleBuoyed by impressive showing in civic body polls, Mayawati says BJP will lose in 2019 if ballot papers used in polls
Next articleCivic body results show that BJP will fail to get majority in Uttar Pradesh if assembly elections are held today