रिज़र्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर होंगे विरल वी आचार्य

0

केंद्र सरकार ने रिज़र्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर के विरल वी आचार्य के नाम की घोषणा की है। वह एन.एस. विश्वनाथन की जगह लेंगे।

केंद्र सरकार ने रिज़र्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर के विरल वी आचार्य के नाम की घोषणा की है। वह एन.एस. विश्वनाथन की जगह लेंगे। आचार्य अपने दुसरे सहजियों की तरह ही अकादमिक पृष्ठभूमि से है और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में 2008 से प्रोफेसर है।

उन्हें हाल ही में राइजिंग स्टार ऑफ़ फाइनेंस वर्ल्ड का अवार्ड मिल चुका है। आचार्य की विशेषज्ञता बैंकों और वित्त संस्थानों के नियमन में बताई जाती है।

आचार्य अकादमिक पृष्ठभूमि से है और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में 2008 से प्रोफेसर है। न्यूयार्क यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के अनुसार, वे बैंक ऑफ़ इंग्लैंड के अकादमिक सलाहकार रह चुके है। विरल आईआईटी से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बी. टेक है और उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से फाइनेंस में पीएचडी है।

Previous articleModi govt appoints Viral Acharya, ‘Poor man’s Rajan’, as new RBI Deputy Governor
Next articleAadhaar-based ID cards for airport employees from 1 January