विनोद खन्ना पहली बार साल 1998 में लोकसभा के लिए चुने गए थे हर साल 2009 तक वह इस सीट पर सांसद रहे।2009 में चुनाव हारने के बाद साल 2014 में उन्हें फिर इस सीट से उतारा गया और उन्होंने वहां पर लाखों वोटों से जीत हासिल की थी।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक उनके निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उनकी पत्नी कविता को बतौर उम्मीदवार के तौर पर उतारा जा सकता है। गौरतलब है कि, विनोद खन्ना का 27 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया था, जिसके बाद से उनकी लोकसभा सीट को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।