पंजाब बीजेपी अध्यक्ष विजय सांपला ने इस्तीफे की खबरों का किया खंडन, कहा- ये सब झूठ है

0

विजय सांपला पंजाब में बीजेपी की उम्मीदवारी के टिकटों को लेकर नाराज थे। इस कारण आज सुबह उनके इस्तीफें की खबर आई थी जिसे उन्होंने खारिज करते हुए अफवाह और झूठ बताया। हालांकि की अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि उन्होंने अपनी नाराजगी के बाद क्या रूख अपनाया है। आज वह दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिल रहे है।

सांपला दिल्ली में हैं और मंगलवार को थावरचंद गहलोत से मुलाकात की।  सांपला ने इस्तीफा भेजे जाने की खबरों से इंकार किया। इससे पहले सांपला के नाराज होने की बात सामने आई थी. सांपला की नाराजगी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने के बाद सामने आई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांपला फगवाड़ा सीट से सोम प्रकाश को उतारे जाने से नाखुश हैं। वे यहां से अपनी पसंद के उम्‍मीदवार को खड़ा करना चाहते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सांपला ने कहा कि यदि पार्टी के आलाकमान ने फैसला नहीं बदला तो वे इस्‍तीफा देने को तैयार हैं।

Previous articleदंगल गर्ल ज़ायरा वसीम के समर्थन में आगे आए आमिर खान कहा, समझ सकता हूं किस हालात में लिखा होगा
Next articleKaran Johar feels paternal instincts, would like to be a parent