गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष और अमित शाह के करीबी माने जाने वाले विजय रूपानी गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। कल से ही कयास लगाए जा रहे थे कि नितिन पटेल को ये पद मिल सकता है लेकिन पार्टी के विधायक दल की बैठक में पटेल के नाम पर आम सहमति नहीं बन सकी जिसके बाद विजय रूपानी को मुख्यमंत्री चुना गया जबकि नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि रूपानी गुजरात भाजपा के अध्यक्ष हैं और प्रदेश के परिवहन मंत्री हैं। रूपानी राजकोट से विधायक हैं और इससे पहले भाजपा महासचिव और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।