विजय माल्या ने ट्वीट कर निकाली अपनी भड़ास, कहा- सरकार ने जब्त की मेरे समूह की 13,000 करोड़ रुपये की संपत्ति

0

भारतीय बैंकों के करीब 9000 करोड़ रुपये लेकर फरार हुए भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने शुक्रवार(1 फरवरी) को एक साथ कई ट्वीट कर अपने लिए इंसाफ की मांग की। साथ ही विजय माल्या ने दावा किया कि उनकी कंपनी की 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

File Photo: Reuters

विजय माल्या ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर लिखा, डीआरटी रिकवरी ऑफिसर ने हाल ही में मेरे समूह की 13,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। भारतीय बैंकों को मदद के उद्देश्य से यह रकम जब्त की गई। इसके बाद भी मेरे बारे में प्रचार किया जा रहा है कि मैं बैंक का 9,000 करोड़ लेकर भाग गया हूं, जिसके कारण सार्वजनिक बैंकों को नुकसान हुआ है। न्याय कहां है और कहां है निष्पक्ष जांच?

माल्या ने दावा किया कि 9,000 करोड़ की तुलना में ज्यादा रकम की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। माल्या ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, हर सुबह मैं पाता हूं कि डीआरटी (कर्ज वसूली अधिकरण) के वसूली अधिकारी ने एक और संपत्ति को जब्त कर लिया। जब्त की गई संपत्तियों का मूल्य 13,000 करोड़ रुपये के पार कर चुका है। बैंकों ने दावा किया है कि सभी तरह के ब्याजों को मिलाकर उनका 9,000 करोड़ रुपये बकाया है और इसकी भी समीक्षा की जानी है। यह कितना आगे तक जाएगा? क्या यह न्यायोचित है?

माल्या ने एक और ट्वीट में बैंको पर जनता के पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उनकी संपत्ति जब्त होने के बाद भी बैंकों ने लंदन में उनसे पूछताछ का अधिकार जांच एजेंसियों को दिया है। माल्या ने कहा कि यह जनता के पैसे के दुरुपयोग का उदाहरण है।

बता दें कि विजय माल्या को कई बैंकों से लिए गए करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज ना चुकाने के लिए डिफॉल्टर घोषित कर रखा है और भारत ने उसे भगोड़ा भी घोषित कर रखा है। माल्या प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन में कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।

Previous articleछोटे और सीमांत किसानों को बड़ा सौगात: सालाना 6000 रुपए की मदद देगी मोदी सरकार, तीन किस्तों में खाते में जाएंगे पैसे, पढ़ें- बजट की कुछ और खास बातें
Next articleLIVE: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया मोदी सरकार का आखिरी बजट, किसानों, मध्यम वर्ग और मजदूरों को बड़ा तोहफा, यहां जानें बजट की खास बातें