करोड़पति और शराब के कारोबारी विजय माल्या ने मीडिया चैनलों के मालिकों पर पलटवार किया है, विजय माल्या का आरोप है कि मिडिया चैनल्स उनके खिलाफ झूठ बोल रहे हैं।
माल्या ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर के मीडिया चैनलों के मालिकों को अपने पुराने एहसान याद दिलाए और नाम न लेते हुए टाइम्स नाउ चैनल के मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें जेल के कपड़ों में होना चाहिए और जेल का खाना खाना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया, “टाइम्स नाउ के संपादक को इतने घटिया और छलपूर्ण झूठ दिखने के बाद अब जेल का खाना खाना चाहिए और जेल के कपडे पहनने चाहिए। उन मीडिया चैनलों के मालिकों को अपने टीआरपी के लिए वह पुराने एहसान नहीं भूलने चाहिए जो उनपर मैंने किये हैं।”
The editor of Times Now needs to be in prison clothes and eat prison food for libel, deceit, slander and absolutely sensational lies.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 10, 2016
Let media bosses not forget help, favours,accommodation that I have provided over several years which are documented. Now lies to gain TRP ?
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 10, 2016
माल्या ने मीडिया के बातों को नकारते हुए कहा कि वह कोई भगोड़ा नहीं है और न ही वो भारत छोड़ कर भागे है।
उन्होंने ट्वीट किया, ” मैं एक अंतराष्ट्रीय बिजनेसमैन हैं और मेरा भारत के बाहर आना और जाना लगा रहता है। मैं भारत छोड़ कर नहीं भगा हूँ और न मैं कोई भगोड़ा हूँ। मैं भारत का एक सांसद हूँ और मुझे अपने कानून व्यवस्था में पूरा विश्वास है, लेकिन मैं कोई भी मीडिया ट्रायल बर्दाश्त नहीं करूंगा’|
I am an international businessman. I travel to and from India frequently. I did not flee from India and neither am I an absconder. Rubbish.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 10, 2016
As an Indian MP I fully respect and will comply with the law of the land. Our judicial system is sound and respected. But no trial by media.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 10, 2016
माल्या ने बैंक की रिपोर्ट पर काफी हैरानी जताई है कि बैंकों को उनकी सम्पति का कोई ब्यौरा नहीं मिला है।
वह कहते हैं, “मीडिया कह रही है कि मुझे अपनी सम्पति का ब्यौरा देना चाहिए। इसका मतलब यह है कि बैंक के पास मेरी पूंजी का कोई ब्यौरा नहीं? अगर एक बार आपके पीछे मीडिया पड़ जाए तो आपके कागजात और सच्चाई सब उनके लिए बेबुनियाद हो जाते हैं।
Once a media witch hunt starts it escalates into a raging fire where truth and facts are burnt to ashes.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 11, 2016
विजय माल्या का टाइम्स नाउ पर गुस्सा तब बाहर आया जब न्यूज़ चैनल ने लगातार बिना रुके माल्या को 9 हज़ार करोड़ रूपये के साथ भारत से बहार फरार होने की खबर दिखाई थी।
चैनल ने अपनी रिपोर्टिंग में किंगफ़िशर के पुराने कर्मचारियों का इंटरव्यू भी दिखाया।
संजय बहादुर जो एक पुराने कर्मचारी थे उन्होंने बताया कि कैसे बड़े राजनेता और मीडिया चैनल के मालिक विजय माल्या के पैसे पर महंगी जगहों पर छुट्टी मनाने जाया करते थे।