भारत से भगोड़ा करार दिए गए विजय माल्या ने पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े किए हैं। माल्या ने ट्वीट कर कहा है कि ‘क्या पीएम मोदी भारत की आपराधिक जांच एजेंसियों की निष्पक्ष और कानूनी तौर पर सही तरीके से जांच की गारंटी देंगे?’ एजेंसियों के पास ज्यादा अधिकार होते हैं।
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, विजय माल्या ने रविवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई सारे ट्वीट किए हैं, इसमे उन्होंने कहा है कि नए साल पर मेरी प्रधानमंत्री से उम्मीद है कि पीएम मोदी जिस लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं उसमें उनकी पार्टी पूरे कानूनी तरीके से सही और निष्पक्ष रुप से जांच करेगी।
ट्वीट में माल्या ने कहा कि करप्शन पर सख्त रवैया रखने वाले हमारे डायनमिक प्रधानमंत्री क्या अपनी क्रिमिनल एजेंसी की सही, निष्पक्ष और कानूनी तरीके से जांच की गारंटी देंगे?
In 2017 I would only hope that PM Modi Ji's vision can be correctly fairly legally and impartially executed by his Government.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 1, 2017
Will our dynamic forward thinking corruption free PM care to guarantee that criminal agencies under his control are fair impartial and legal
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 1, 2017
Sad that my tweets requesting fair legal and impartial policy are misinterpreted by media who want headlines. Agencies have sweeping powers.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 1, 2017
फिलहाल लोन डिफॉल्ट केस में माल्या लंदन में है और उनपर 17 बैंकों की 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है। प्रवर्तन निदेशालय भी विजय माल्या को भगोड़ा घोषित कर चुका है।