धन्य हो विजय गोयल जी ! पहले ओलंपिक्स के दौरान सेल्फी खिंचवाकर और वहां आयोजकों के साथ बदतमीज़ी से पेश आकर देश की किरकिरी करवाने के बाद आज उन्होंने पदक तालिका में भारत के नाम दो स्वर्ण पदक जोड़ डाला।
भारत के इस सेल्फी खेल मंत्री को लगता है कि देश के एथलीट्स ने रियो ओलंपिक्स में दो दो गोल्ड मेडल्स जीते हैं। जबकि सच्चाई ये है पीवी सिंधु ने सिल्वर और साक्षी मालिक ने ब्रोंज मैडल जीते थे।
इसे कहते हैं सही देश भक्ति।
आप भी देखिये इस वीडियो को जिसे ANI ने सोशल मीडिया पेज पर दाल है।