बिहार: दो AK-47 राइफल लहराते युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

0

एक कमरे के भीतर दो एके 47 राइफल लहराते युवकों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पटना जिला के बाढ़ थाना की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है।

बिहार

बाढ़ थाना अध्यक्ष संजित कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुए उक्त वीडियो की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के साथ अन्य कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों युवकों की पहचान हो गयी है, संजित ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए उक्त वीडियो में विक्की और चंदन नामक दो युवकों की चर्चा है जिसकी पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।

वायरल वीडियो में मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के पड़ोसी विवेका पहलवान के कमरे में दोनों युवकों के दो एके 47 राइफल लहराए जाने के कथित दावे पर यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस ने विवेका के कमरे की तलाशी ली है, संजित ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

विवेका ने स्वीकारा कि उक्त वीडियो उनके भाई कमलेश के घर का है और वीडियो में जो दोनों युवक एके-47 राइफल लहरा रहे हैं, उसे वे नहीं पहचानते हैं। उन्होंने अनंत पर उन्हें फंसाने के लिए ऐसा झूठा वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleतापसी पन्नू ने अक्षय कुमार को किया ट्रोल, अभिनेता ने अपने ही मीम से दिया यह जवाब
Next article‘तेरी मेरी कहानी’ के बाद रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने दिया एक और गाने का ऑफर, सिंगर ने शेयर किया वीडियो