एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें युवक सरेआम एक युवती की बीच सड़क पर थप्पड़ और घूसों से पिटाई करता हुआ नज़र आ रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग इलाके का बताया जा रहा है। चारबाग में पुलिस चौकी के थोड़ी दूर पर युवक सरेआम युवती को पीटता रहा और लोग वीडियो बनाते है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान में लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे युवती को थप्पड़, घूसों और लातों से पीट रहा है। युवती मदद की गुहार भी करती रही और युवक उसे पीटता रहा। युवती लोगों से मदद की गुहार कर रही है कि अरे भइया कोई बचा लो। आस पास महिलाएं, पुरुष, मेट्रो के गार्ड और अन्य लोग खड़े हैं। वहीं, भीड़ तमाशबीन खड़ी मोबाइल से वीडियो बनाती रही।
हालांकि, इस दौरान कुछ लोग विरोध करते दिखे पर हमलावर युवक के चंगुल से कोई भी युवती को छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इस बीच एक युवक पीली शर्ट पहने पहुंचा और उसने विरोध कर युवती को छुड़ाया। इसके बाद आरोपित युवक गाली-गलौज करता हुआ चला गया। वीडियो वायरल होते ही नाका पुलिस हरकत में आई और आरोपित युवक को धर दबोचा।
Video Viral: लखनऊ की थप्पड़ गर्ल और चप्पल वाली महिला के बाद लात-घूसों वाला युवक, चारबाग मेट्रो स्टेशन पर युवती को जमकर पीटा, लड़की पर छेड़ने का लगाया आरोप@raafiyanaz @anuragupta06@JagranNews pic.twitter.com/NbSmdrx4ll
— Saurabh shukla (@CsSaurabhshukla) September 14, 2021
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्पेक्टर नाका मनोज मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो में घटना सोमवार शाम की है। वीडियो के आधार पर आरोपित युवक की तलाश में दबिश दी गई। उसे पान दरीबा से पकड़ लिया गया। पकड़ा गया युवक पानदरीबा निवासी उज्जवल हांडा है। उसने पूछताछ में बताया कि वह मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजर रहा था। इस बीच युवती मुंह पर दुपट्टा बांधे खड़ी थी। उसने देखते ही अभद्र कमेंट किए। विरोध पर गाली-गलौज की इस लिए उसे पीटा।
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित उज्जवल को हिरासत में ले लिया गया है। युवती की तलाश की जा रही है। युवती अगर तहरीर देगी तो आरोपित के खिलाफ उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। नहीं तो शांति भंग की धारा में कार्यवाही पुलिस करेगी।