“इनसे ज्यादा पावर वाले तो हम हैं”: ट्रैफिक में फंसे BJP सांसद के मुंह पर ही भाजपा को खरी-खोटी सुनाते सपा समर्थक का वीडियो वायरल; यूजर्स भी जमकर ले रहे है मजे

0

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) के एक समर्थक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सपा समर्थक जाम में फंसे भाजपा सांसद के सामने ही उनकी और भाजपा सरकार की जमकर बुराइयां कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सपा समर्थक

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, एक स्थानिय पत्रकार एक सपा समर्थक से सवाल पूछते हैं तो वह जाम में फंसे भाजपा सांसद की ओर इशारा करके कहने लगता है कि सपा की छोड़ो। इन भाजपा सांसद को देखो जो कम से कम 1 घंटे से जाम में परेशान हैं। इनसे पूछो कि इनकी सरकार क्या काम कर रही है। सपा समर्थक ने भाजपा सांसद की मुस्कुराहट पर तंज कसते हुए कहा कि यह केवल फोटो खींचाते हैं और हेमा मालिनी की तरह मुस्कुराते हैं।

इस दौरान सपा समर्थक ने भाजपा सांसद के पास जाकर कहा कि मैं इन से अपील करता हूं कि 2022 में समाजवादी पार्टी को वोट करें। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बात करते हुए शख्स ने कहा कि हमारे नेता जी से अच्छा इस दुनिया में कोई नेता नहीं है। ये हमारे नेता जी के सामने जीरो हैं। पत्रकार ने उनकी बात पर कहा कि जीरो नहीं, ये भाजपा सांसद हैं। इस बात पर सपा समर्थक ने कहा कि आप जाइए, इनसे ज्यादा पावर वाले तो हम हैं।

वहीं, सपा समर्थक के इन बातों को लेकर जब पत्रकार ने भाजपा सांसद से बात करनी चाहिए तो उन्होंने इसपर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया। इस वायरल वीडियो पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। आने वाले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में राजनीतिक हलचल का दौर भी लगातार जारी है, लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करने लगे है और पार्टी को मजबूत करने के लिए लोगों से मिलने लगे है। वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी यानी की भाजपा भी जोर-शोर से चुनावी अभियान में लगी हुई हैं।

Previous articleED ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को समन भेजा, जानें क्या है पूरा मामला
Next articleमशहूर टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने अमित शाह के बयान पर कसा तंज, केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा था नरेंद्र मोदी डिक्टेटर नहीं