दिल्ली: दिवाली के दिन बिरयानी की दुकान खोलने पर मुस्लिम दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR

0

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है जिसमें एक शख्स को संत नगर इलाके में दिवाली के दिन बिरयानी की दुकान खोलने पर कथित रूप से एक मुस्लिम दुकानदार को धमकाते हुए सुना जा सकता है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।

दिल्ली पुलिस

पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आरोपी खुद को दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल का सदस्य नरेश कुमार सूर्यवंशी बता रहा है। उसे संत नगर स्थित दुकान के कर्मचारियों से यह कहते सुना जा सकता है कि यह एक हिंदू क्षेत्र है। पुलिस के मुताबिक वीडियो में सूर्यवंशी को दुकान के लोगों को यह चेतावनी देते हुए सुना गया कि किसी त्योहार पर दुकान नहीं खोलें।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद दुकान मालिक ने दुकान बंद कर दी। उन्होंने बताया कि यह वीडियो गुरुवार की रात नौ बजे के करीब रिकॉर्ड कर बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।

दिल्ली कांग्रेस नेता अली मेहंदी ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “यह दिल्ली के संत नगर का विडीओ है जहाँ एक घटिया मानसिकता का आदमी धर्म के नाम पर गालियाँ दे रहा है और खाने की दुकान जबरन बंद करा रहा है! यह दिल्ली में क्या हो रहा है दिल्ली पुलिस।”

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो को संज्ञान में लेते हुये तथ्यों का सत्यापन करने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए के तहत बुराड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया।

Previous article“देश में इस वक्त कमरतोड़ महंगाई है, आम आदमी को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो रहा है”: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, मुफ्त राशन स्कीम 6 महीने और बढ़ाने की मांग की
Next articleAkshay Kumar’s support for Modi government on Farm Laws comes to haunt actor as cinema halls halt screening of Sooryavanshi in Punjab; angry farmers tear down posters