देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर इलाके में एक दिव्यांग से हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। वहीं, यूपी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दिव्यांग अपने स्कूटर पर बैठा है और एक महिला व पुरुष दोनों हाथों में डंडे लेकर दिव्यांग और उनके स्कूटर पर डंडों से वार कर रहे हैं। वहीं, वीडियो में से किसी अन्य शख्स की भी आवाज सुनाई दे रहे है, जो कह रहे है कि तुम लोग सिर्फ दिव्यांग पर ही हाथ उठा सकते हैं।
फिलहाल, घटना का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा के जेवर में एक दिव्यांग की सरेआम पिटाई pic.twitter.com/3kpjkv7jFU
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) March 29, 2022
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जेवर इलाके में रहने वाले पीड़ित जुगेन्द्र ने अपना स्कूल रिश्तेदार गजेन्द्र को लीज पर दे रखा था, जो दिव्यांग है। कोरोना महामारी के दौरान स्कूल बंद हो जाने के कारण स्कूल के मालिक जुगेन्द्र ने उसमे किरायेदार रख लिए जिसके चलते दोनों पक्षों मे आपस मे विवाद चल रहा है।
27 मार्च को उपरोक्त दोनो पक्षों मे मारपीट हुई, जिस संबंध मे थाना जेवर पर एनसीआर नं0-15/2022 धारा-323 भादवि पंजीकृत कर प्रथम पक्ष के जुगेन्द्र व द्वितीय पक्ष के शिवा तालान पुत्र का अन्तर्गत धारा-151/107/116 दं0प्र0सं0 मे चालान कर माननीय न्यायालय कार्यपालक मजिस्ट्रेट भेजा गया है।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) March 29, 2022