बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ली आखिरी सांस

0

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। 98 वर्षीय दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे, उन्हें हाल ही में सांस लेने में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

file photo- Dilip Kumar

दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने बुधवार को अभिनेता के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे।

ये खबर मिलते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था। करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), Gunga Jamuna (1961), Ram Aur Shyam (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए।

1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया। उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की। इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991)। उनकी आखिरी फिल्म किला थी जो 1998 में रिलीज हुई।

Previous articleIndia has ‘independent judiciary’, ‘free media’: Indian government after top UN, EU human rights officials term Father Stan Swamy’s death ‘devastating’
Next articleपंजाब कांग्रेस संकट: सोनिया गांधी से मिलने के बाद सीएम अमरिंदर सिंह बोले- पार्टी जो फैसला करेगी, मंजूर होगा