दिल्ली: बवाना उपचुनाव से AAP के पूर्व विधायक वेद प्रकाश होंगे BJP के उम्मीदवार

0

2015 में दिल्ली के बवाना विधानसभा सीट से चुनाव जीते आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश सोमवार (27 मार्च) को बीजेपी में शामिल हो गए थे। वेद प्रकाश ने 51 हजार मतों से जीत दर्ज की थी, उनके इस्‍तीफे के बाद बवाना सीट के लिए दोबारा चुनाव होने थे। वेद प्रकाश बवाना से बीजेपी के प्रत्याशी होंगे, जिसका ऐलान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया है।

फोटो- दैनिक जागरण (वेद प्रकाश और मनोज तिवारी)

बता दें कि, वेद प्रकाश नगर निगम चुनाव से पहले विधानसभा सहित आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे और उनके इस्‍तीफे के बाद बवाना सीट के लिए दोबारा चुनाव होने थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और पार्टी के प्रभारी श्याम जाजू की मौजूदगी में वेद प्रकाश ने बीजेपी ज्वाइन की थी। बवाना विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव की अभी घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त में यहां चुनाव हो सकते हैं।

गौरतलब है कि, आप’ से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी में शामिल हुए वेद प्रकाश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, मैं किसी लालच में बीजेपी में नहीं आया, साफ-सुथरी राजनीति करने आया हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि था, ‘आप’ में लोकतंत्र नहीं रह गया है और सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2015 में विधानसभा चुनाव जीतने से पहले जो वादे किए थे, उन्हें पूरे नहीं कर रहे।

 

 

Previous article2 Indian-Americans to be honoured with Great Immigrants award
Next articleGST: Shops shut in protest, restrictions in parts of Kashmir